

चांपा। माँ समलेश्वरी मंदिर, चांपा में आगामी धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। कल मंगलवार, 29 जुलाई को नागपंचमी के शुभ अवसर में ज्वांरा ज्योति कलश की रसीद वितरण प्रक्रिया मंदिर प्रांगण में प्रारंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे से आरंभ होगी।


मंदिर समिति द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु निम्नानुसार रसीद प्राप्त कर सकते हैं:
🔹 घृत ज्वांरा कलश – ₹1301
🔹 तेल ज्वांरा कलश – ₹901
🔹 घृत ज्योति कलश – ₹1101
🔹 तेल ज्योति कलश – ₹701
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर रसीद प्राप्त करने तथा श्रद्धा, अनुशासन एवं समर्पण के साथ धार्मिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है। साथ ही माँ समलेश्वरी के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति की कामना की गई है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक विशेष अवसर भी है। मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं व्यवस्था के भी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।