चांपा में लूटकांड के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, साइबर टीम एवं चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई – सूत्र…



चांपा। बस स्टैंड देशी शराब दुकान के पास महिला से मारपीट कर सोने के आभूषण लूटने की वारदात के बाद चांपा पुलिस व साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि कुछ देर पहले 53 वर्षीय परमेश्वरी देवांगन के घर में अज्ञात चार युवक घुसकर मारपीट करते हुए सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची थी और संदिग्धों की तलाश में जुट गई थी।सभी आरोपी चांपा नगर के ही बताए जा रहे है।
सूत्रों का कहना है कि साइबर टीम और चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपियों को दबोच लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से घटना से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द इस मामले का विस्तृत खुलासा कर दिया जाएगा।




