लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी चांपा पुलिस की गिरफ्त में, मोबाइल व नकदी बरामद …


जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए लूट के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम सिवनी निवासी दिनेश कुमार बरेठ उर्फ डीके उर्फ कुसवा (उम्र 34 वर्ष) को पीड़ित युवक से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटने के आरोप में पकड़ा गया।


27 जुलाई को नवापारा निवासी युवक अपने भाई के साथ सुअर का मांस खरीदने ग्राम सिवनी गया था। रेल्वे फाटक के पास से भाई के जाने के बाद जब वह युवक नहर के पास फ्रेस हो रहा था, तभी दिनेश बरेठ वहां पहुँचा और खेत गंदा करने की बात पर विवाद कर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और 1800 रुपये नगद छीन लिए और मौके से फरार हो गया।पीड़ित की शिकायत पर थाना चांपा में लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम को देख आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में पहले तो आरोपी गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछने पर अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और ₹200 नकद बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।