चांपा रेलवे स्टेशन में बिना परमिट बस पर कार्रवाई, ऑटो संघ की शिकायत पर पुलिस की तत्परता …


चांपा। पुलिस ने आज रात रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिना परमिट चल रही बस को जब्त किया है। यह कार्रवाई स्थानीय ऑटो संघ की शिकायत पर की गई, जिसमें बताया गया था कि एक निजी यात्री बस बिना वैध परमिट के चांपा रेलवे स्टेशन आकर सवारियां बिठा रही है, जिससे ऑटो चालकों के आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई बस अम्बिकापुर से जांजगीर की ओर जाने वाली ‘आदर्श बस’ (CG15 DQ 4042) है, जिसे चांपा थाना की पेट्रोलिंग टीम ने रेलवे स्टेशन से पकड़कर थाना परिसर लाया।ऑटो संघ ने आज सुबह चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदारऔर टीआई जे पी गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि उक्त बस लंबे समय से नियमों का उल्लंघन कर रही है और यदि इस पर कार्रवाई नहीं होती, तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
चांपा थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता ने बताया कि, “पकड़ी गई बस बिना वैध यातायात परमिट के चांपा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। परिवहन नियमों के उल्लंघन के चलते बस पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया गया है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे से ऐसी कोई भी बस या वाहन जो परमिट नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में संतोष की भावना देखी गई है, वहीं पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।