Uncategorized

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,जेल दाखिल …

img 20240923 wa00346931757900025290650 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आरोपियों के प्रताड़ित से तंग आकर युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले तीनों आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने पकड़ा है।आरोपियों के विरूद्ध धारा 107, 65 3 (5) बीएनएस एवं 4. 6 पास्को एक्त के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दोय गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश महानंद निवासी खडपडी पारा जांजगीर दिनांक 16.09.24 को विसर्जन करने गया थाम जो विजर्सन करने बाद वापस घर आया उसके बाद कपडा बदल कर मोहल्ले तरफ धुमने चला गया था। रात्रि करिबन 11:00 बजे मोहल्ले के अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा उसके घर आये और गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये प्रकाश महानंद कहा है उसे बाहर निकालो उसे जान से मारेंगे कहकर धमकी देते हुये प्रकाश महानंद को खोज रहे थे। कुछ देर के बाद वे तीनों वहा से चले गये। रात लगभग 12.00 बजे प्रकाश महानंद घर आया और अपने कमरे में जाकर कमरा का दरवाजा बंद कर लिया और पंखा में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
  • आरोपी-  अरूण दास महंत उर्फ फेंकु पिता कुमार दास
  • जितेन्द्र दास महंत पिता स्व. विजय दास महंत
  • प्रभात यादव उर्फ गदा पिता सोनऊ राम यादव सभी निवासी वार्ड नं. 21 इंदिरा नगर जांजगीर थाना जांजगीर

मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण परिजन एंव गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा के द्वारा गाली गलौच कर मारपीट करने और जान से मारने के लिये खोजने व प्रताडित किये जाने के कारण प्रकाश महानंद फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। जो आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से धारा 108 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डस कथन लिया जिन्होने अपने अपने कथन में दिनांक घटना को मृतक के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व मारपीट करना अपना – अपना जुर्म स्वीकार कर तथा मारपीट करने में प्रयुक्त डण्डा को बरामद किया आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, आर. वीरेंद्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles