हल्क फिटनेस क्लब के 9 खिलाड़ियों का वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, जिले का नाम किया रोशन …


जांजगीर-चांपा। जिले के हल्क फिटनेस क्लब के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से जिले ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। हाल ही में असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में क्लब के 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कई पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।


प्रतियोगिता में शानू रॉय ने ऑल इंडिया स्ट्रांगमैन ट्रॉफी जीतने के साथ दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया। वहीं सूर्यभान कुमार ने एक स्वर्ण पदक और स्ट्रांगमैन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यश कंसारी ने दो रजत पदक, समीर रॉय और साहिल ने एक-एक रजत पदक अपने नाम किया। इनके अलावा सत्यम, याशु राठौर, शिवा तौरानी सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि क्लब के सदस्य पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग व बॉडीबिल्डिंग जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। क्लब का उद्देश्य जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है।हल्क फिटनेस क्लब ने जिलेवासियों से भी आह्वान किया है कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें। क्लब में हर वर्ग के लोगों का हार्दिक स्वागत है।