मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ,मंत्रियों सहित आलाधिकारी मौजूद …


जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष, जांजगीर-चांपा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दोपहर लगभग 1 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति, नई परियोजनाओं की आवश्यकता और जनहित के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श जारी है।



मुख्यमंत्री श्री साय पुलिस लाइन हेलीपैड, खोखरा पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें आत्मीय स्वागत किया और पुष्पगुच्छ भेंट किए। इसके पश्चात वे सीधे बैठक स्थल पहुँचे।बैठक में जिले के समावेशी विकास और विशेष रूप से अनुसूचित जाति समुदाय के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान से संबंधित योजनाओं की समीक्षा जारी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर पहुँच सके।


इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं।