Uncategorized

अवैध शराब पर चांपा पुलिस का शिकंजा, 160 पाव देशी मदिरा जब्त …

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चांपा पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी जे पी गुप्ता अपनी टीम के साथ रवाना हुई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम दारंग में घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी गंगाधर बरेठ पिता राजकुमार बरेठ, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम दारंग, थाना चांपा के कब्जे से 160 पाव देशी मदिरा (प्लेन शराब) बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, सहायक उपनिरीक्षक खांडेकर, प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले तथा आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया और गौरी शंकर रॉय का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे