

चांपा। नगरवासियों की लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई। विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर गुरुवार को नैला के गायत्री मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 4 में पुलिस मितान बूथ केंद्र का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम में विधायक ब्यास कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डीएसपी कविता ठाकुर, टीआई जांजगीर मणि शंकर पांडे, नैला चौकी प्रभारी जाटवर, राजू पालीवाल, सुरेश दीपाली, रफीक सिद्दीकी, प्रदीप गोयल, दीपक अग्रवाल, पार्षद अरमान, मोहन यादव, पार्षद रघुनंदन कश्यप सहित नगर के गणमान्य नागरिक, स्काउट-गाइड के बच्चे, माताएं, बहनें और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस सहायता केंद्र से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आमजन को त्वरित पुलिस सेवाएं मिलेंगी।