

🔴 चांपा में पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई …


चांपा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिकोण से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चांपा थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता के निर्देशन में आज शाम थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन सवारी वाहन तथा शराब पीकर वाहन चलाने और परिवहन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
अब तक लगभग 15 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा चुकी है, वहीं पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी।