जन्मदिवस पर मानवता की मिसाल बने एसपी पांडेय, “ऑपरेशन उपहार” के तहत कुष्ठ रोगी एवं निराश्रित को किया उपहार भेंट …


जांजगीर-चांपा। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने अपने 51वें जन्मदिवस को एक अनूठे और सामाजिक सरोकार से भरे अंदाज़ में मनाया। “ऑपरेशन उपहार” के अंतर्गत वे मंगलवार को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोठी स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रे नगर पहुँचे, जहाँ उन्होंने मरीजों और आश्रम प्रबंधन से मुलाकात कर उपहार स्वरूप 120 चादरें भेंट कीं।


इस अवसर पर आश्रम प्रबंधन ने मंदिर परिसर में गणेश पूजा कराई और एसपी पांडेय का आत्मीय स्वागत किया। मरीजों से सीधे संवाद कर उन्होंने उन्हें अपनेपन का अहसास कराया, जिससे कई मरीज भावुक हो उठे। आश्रम परिसर में आंवला का पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने आश्रम स्थित संत गुरु घासीदास चिकित्सालय का भी भ्रमण किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सहयोग हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे।
इसके बाद एसपी पांडेय हेल्प एंड हेल्पस संस्था पहुँचे, जहां उन्होंने निराश्रित बच्चों को 30 जोड़ी जूते उपहार स्वरूप प्रदान किए। उन्होंने बच्चों से मिलकर उनके साथ समय बिताया, उनका हालचाल जाना और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संस्थाओं के प्रमुखों और प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय और संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उन वर्गों तक जाकर जन्मदिवस मनाना, जो मुख्यधारा से कटे हुए हैं, वास्तव में अनुकरणीय है।