गणेश चतुर्थी-नवरात्रि पर्व हेतु चांपा पुलिस की सख्ती, मूर्तिकार बनाएंगे सिर्फ परंपरागत स्वरूप की मूर्तियाँ …


चांपा। आगामी गणेश चतुर्थी एवं नवरात्रि पर्व को लेकर थाना चांपा परिसर में क्षेत्र के समस्त मूर्तिकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मूर्तिकारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केवल देवी-देवताओं की मूल स्वरूप अनुसार मूर्तियों का ही निर्माण करें। किसी भी प्रकार की स्टाइलिश, फिल्मी शैली या विकृत स्वरूप की मूर्तियाँ बनाने पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


यह कार्रवाई स्थानीय धार्मिक अनुयायियों द्वारा पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा को दिए गए ज्ञापन के परिपालन में की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने मूर्तिकारों द्वारा तैयार की गई मूर्तियों का निरीक्षण भी किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी मूर्तियाँ भगवान के परंपरागत स्वरूप में हों।
इस अवसर पर मूर्तिकारों ने भी प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण समर्थन करते हुए लिखित सहमति दी कि वे आगे से केवल देवी-देवताओं की मूल स्वरूप की ही मूर्तियों का निर्माण करेंगे।पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे आने वाले पर्व-त्योहारों को सामाजिक सौहार्द और परंपरागत मर्यादा के साथ मनाएँ तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक या विकृत मूर्ति निर्माण की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।