Uncategorized

उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा: पोस्ट ऑफ द मंथ वाले शिक्षकों का किया सम्मान …

img 20241205 wa00706088190314104525095 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के शिक्षक द्वारा अपने शैक्षणिक गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया जाता है। अपलोड किए गए गतिविधियो के आधार पर उत्कृष्ट पोस्ट वाले शिक्षको का ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मान किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे विनोबा ऐप के माध्यम से माह सितम्बर, अक्टूबर एवं नवंबर के लिए चयनित पोस्ट ऑफ द मंथ वाले शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
     

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20241205 wa0071155093635973271041 Console Corptech

सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ चर्चा परिचर्चा किया गया। साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिले के शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती चुन्नी देवांगन, श्रीमती पिंकी केशरवानी, श्रीमती चंद्रिका पटेल, श्रीमती शांता देवी साहू, श्रीमती ज्योति सराफ, श्रीमती लता रात्रे और श्रीमती रजिया अंजुम शेख को प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कर देकर सम्मानित किया गया साथ ही उपहार स्वरूप बच्चों के लिए स्टेशनरी प्रदान किया गया। इसके साथ ही बोलेगा बचपन के लिए श्रीमती विजय लक्ष्मी कूरें, श्रीमती तीरथ बाई गोंड, श्रीमती अनुराधा मधुकर एवं श्रीमती भावना मशीह को प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कर देकर सम्मानित किया गया साथ ही उपहार स्वरूप बच्चों के लिए स्टेशनरी प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव, डीएमसी राजकुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles