Uncategorized

पानी निकासी ठप : भालेराव मैदान और चौपाटी बने तालाब, ट्रांसफार्मर पर संकट …

img 20250822 wa00078828006951836991148 Console Corptech

चांपा। शहर में लगातार हो रही बारिश ने नगर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जहाँ एक ओर चौपाटी बारिश के कारण पूरी तरह चौपट हो गई है, वहीं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से भालेराव मैदान भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। मैदान में पानी भरने का मुख्य कारण नाली का जाम होना और निकासी तंत्र का दुरुस्त न होना बताया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250822 wa00064268770871453899174 Console Corptech

इसी तरह इंडोर हॉल के पास स्थित ट्रांसफार्मर भी खतरे की जद में आ गया है। बारिश का पानी बाहर नहीं निकलने से ट्रांसफार्मर बॉक्स में पानी घुसने की स्थिति बन गई है। यदि पानी की निकासी तत्काल नहीं की गई और बारिश तेज हुई तो ट्रांसफार्मर में पानी घुसने से किसी अप्रिय हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250822 wa00083369658700485929322 Console Corptech

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका को तुरंत नालियों की सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं बिजली विभाग को भी ट्रांसफार्मर बॉक्स की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। लोगों ने आशंका जताई है कि लापरवाही बरतने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles