Uncategorized

चांपा में मंदिर चोरी के 3 नाबालिग चोर गिरफ्तार, नगद और बाइक बरामद …

img 20250828 wa00866430420257298870535 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। गणेश उत्सव के दौरान सिद्धि विनायक मंदिर (पुराना नगर पालिका चांपा के पास) में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने चंद घंटों में पर्दाफाश कर दिया। थाना चांपा एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में 3 नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सूचना के अनुसार, मंदिर समिति के सदस्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात 10:20 बजे मंदिर का दरवाज़ा बंद कर ताला लगाया गया था। लेकिन सुबह पूजा अर्चना के लिए आने पर देखा गया कि चोरों ने दरवाज़े पर बने स्टील स्वास्तिक को तोड़कर मंदिर में घुसकर दान पेटी से नगदी चुरा ली है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250828 wa00035884966330177671567 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डे के निर्देश पर तत्काल CCTV फुटेज खंगाले गए। पुलिस टीम ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। तीनों नाबालिगों के कब्जे से कुल ₹9030 नगद और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11BE 7795) जब्त की गई।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक माखन साहू, सोनू सिंह, मुद्रिका दुबे,संजय साहू, प्रदीप दुबे, मोहम्मद शाहबाज का विशेष योगदान रहा।

Related Articles