Uncategorized

बीईओ ने किया ओपन बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण …

img 20250828 wa00995764760549491091526 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट ओपन स्कूल परीक्षा का गुरुवार को बीईओ रत्ना की उड़नदस्ता टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। हायर सेकेंडरी में 12वीं का गणित एवं 10वी के सामाजिक विज्ञान का पेपर था । बीईओ एवं उनकी टीम ने 5 कमरों में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पाया गया। नकल के एक भी प्रकरण नही पाए गए । बीईओ ने केंद्राध्यक्ष को बोर्ड के नियमों के अनुरूप परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए । परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखते हुए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । बीईओ की टीम में धन्यकुमार पांडेय , उमेश दुबे , सुशील शर्मा , राजेश बरेठ एवं ममता जायसवाल शामिल थे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles