
चांपा। राष्टपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज नगर के हृदय स्थल बापू बालोद्यान में उपस्थित कांग्रेसजनो द्वारा पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर मनाई गई।पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन, हाजी हनीफ गुरुजी, किशन सोनी, धनीराम गुरुजी, उमेश तिवारी, पार्षद जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, पुसऊ सिदार, रंजन कैवर्त, डुग्गु प्रधान, गीता केशव सोनी, अंजली देवांगन ,दिनेश्वर देवांगन, गुलशन सोनी, अंजुम अंसारी, श्यामलाल कुर्रे ,माणिक विपिन देवांगन, इकबाल अन्सारी, जीवन बंजारे जफर बबलू महन्त अंसारी रमेश दास महन्त विष्णु गाड़ा राजू मुर्तुजा सहित कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुनील साधवानी व 2 मिनट का मौन करते हुए आभार व्यक्त नागेंद्र गुप्ता ने किया।
