स्व. दामोदर प्रसाद पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम …



जांजगीर-चांपा। ग्राम कुरियारी के भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. दामोदर प्रसाद पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि ग्राम कुरियारी में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने ग्राम व क्षेत्रीय विकास में उनके योगदान तथा भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने की भूमिका को याद किया। इंजीनियर रवि पाण्डेय ने उन्हें ग्राम विकास और संगठन का स्तंभ बताते हुए उनके कार्यों को मील का पत्थर कहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला ने भी स्व. पाण्डेय को पार्टी का पुराना स्तंभ पुरुष बताया।
इस मौके पर पुण्यतिथि आयोजन समिति ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में स्वास्थ्य शिविर, प्रतिभा सम्मान, ट्राईसाइकिल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रथम पुण्यतिथि पर कुरियारी ग्राम के विद्यार्थी दक्ष कश्यप के नवोदय एवं सैनिक स्कूल दोनों परीक्षाओं में चयनित होने पर उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।इसी अवसर पर ग्राम पंचायत कुरियारी द्वारा सामुदायिक मंगल भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंजीनियर रवि पाण्डेय, राहुल थवाईत (अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण), नरेंद्र कौशिक, सुधांशु तिवारी, ईश्वरी केशरवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्व. पाण्डेय के पुत्र विजय पाण्डेय एवं अजय पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




