जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली सिरप ब्रिकी के रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज जांजगीर पुलिस एवं सायबर सेल की टीम में 2 युवकों से 1 कार्टून 115 नग सिरप एवं एक बाइक जप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल जांजगीर एवं थाना जांजगीर पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की रायगढ से बिलासपुर हाईवे रोड ग्राम पेण्ड्री की ओर से जांजगीर तरफ एक मोटर सायकल काले रंग की में दो व्यक्ति नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखे हुए परिवहन करते हुए ला रहे हैं की सूचना पर पेण्ड्री हाईवे रोड के पास घेराबंदी कर एक मोटर सायकल काले रंग को पकड़े जिसमे नितिन सारवे उम्र 30 वर्ष निवासी घनवा थाना जांजगीर,राकेश कुमार गबेल उम्र 29 वर्ष निवासी आडिल थाना मालखरौदा जिला सक्ती मोटरसायकल की तलाशी लेने पर दोनों के बीच में 01 कार्टून में कुल 115 नग wincerex कफ शीरप कीमती 20700 रु. एवं घटना में उपयोग किए HF डिल्क्स मोटर सायकल काले रंग की बिना नंबर को मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्रवाई मे निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल, उप निरी. भवानी सिंह चौहान थाना जांजगीर, ASI राम प्रसाद बघेल, प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, बलवीर सिंह आरक्षक रोहित कहरा, अर्जुन यादव, गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।