

चांपा। शिक्षक ऐसे मार्गदर्शक की तरह होते हैं जो छात्रों को भविष्य बनाने में मदद करते हैं। वे हमारे करियर में हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमें अच्छे इंसान बनना सिखाते हैं गुरु किसी भी स्थिति में शिक्षण कार्य कर सकता है गुरू याने शिक्षक ने अपना अलख जगाया है हर स्थिति में चाहे कोरोना काल जैसे महामारी में आनलाइन जैसे क्लास लेकर छात्रों का ज्ञान का दीप जलाया है जो दुनिया के और कोई नहीं कर सकता, इसी तरह हर शिक्षक आनलाइन क्लास अनगिनत ले रहे थे और रहे हैं गुरु-शिष्यरत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल कहते हैं कि सही मार्ग पर चलने के लिए एक शिक्षक ही प्रेरित करते हैं।

