Uncategorized

नागपुर विज्ञान मेला में कुरदा (चांपा) की शिक्षिका रज़िया अंजुम शेख को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित …

img 20251128 wa00529131105914753815550 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के लिए गौरव का क्षण रहा जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरदा की शिक्षिका रज़िया अंजुम शेख को नागपुर में आयोजित विज्ञान मेला में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

हाल ही में नागपुर में एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन, नागपुर और नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में अपूर्व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लगभग 50 शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिनिधित्व शिक्षिका रज़िया ने किया।कार्यक्रम में भागीदारी निभाकर लौटी रज़िया अंजुम शेख ने बताया कि NEST अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित यह विज्ञान मेला सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक रहा। इसरो एक्टिविस्ट रश्मि वर्मा, नीरज वर्मा, तथा एमआरएससी नागपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजय बलामवार जैसे विशेषज्ञों के साथ विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, अनुसंधान और नवाचार पर सारगर्भित चर्चा हुई।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20251128 wa0053246277323655676476 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिक्षकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचारपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।शिक्षिका रज़िया अंजुम शेख के इस सम्मान से जिले के शिक्षकों और विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे