Uncategorized

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डीजल चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश …

img 20250906 wa00383149144456066664137 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो वाहन, 1280 लीटर डीजल, ताला तोड़ने की रॉड, पाइप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग ₹13.32 लाख आंकी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार तथा थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रवीण कुमार द्विवेदी की टीम ने यह कार्रवाई की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी का डीजल विजय साहू निवासी तनौद के पास छिपाकर रखा गया है। छापेमारी में 630 लीटर डीजल बरामद हुआ। इसके बाद स्कॉर्पियो में डीजल बेचने पहुंच रहे आरोपियों को फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रोका गया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर 02 को धर दबोचा, जबकि 02 आरोपी मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

  1. दिलेश कुमार कुर्रे (25 वर्ष), निवासी बिरगहनी थाना बलौदा
  2. अन्नू सांण्डे (25 वर्ष), निवासी डोंगरी थाना बलौदा
  3. विजय कुमार साहू (35 वर्ष), निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण
  4. फरार आरोपी – अर्जुन रात्रे एवं बिरेंद्र पटेल की तलाश जारी है।

आरोपियों ने कबूल किया है कि वे पिछले दो वर्षों से जांजगीर-चांपा, सक्ती व रायगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे थे। चोरी का डीजल विजय साहू को बेचा जाता था।पुलिस ने प्रकरण को संगठित अपराध मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2),61(2),221,132,112(2) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

उक्त कार्रवाई में  प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, पुलिस सहायता केंद्र राहौद प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल , आरक्षक  प्रवीण साहू, टुकेश्वर ,राजेश कश्यप, कुलदीप खुंटे, रामकुमार कश्यप, पतिराम यादव  लक्ष्मीकांत लहरे की विशेष भूमिका रही

Related Articles