

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने जिले में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की बैठकों के लिए विशेष पहल की है। अपनी अनुपस्थिति के दौरान बैठकों में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने जिला प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा की है। इस संबंध में डॉ. महंत ने कलेक्टर जांजगीर-चांपा को पत्र जारी कर जानकारी दी।बता दें कि चांपा क्षेत्र के उच्चभिट्ठी गांव निवासी संतोष यादव को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। अब वे स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की सभी बैठकों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संतोष यादव की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे विकास कार्यों और स्वास्थ्य व्यवस्था को नई गति मिलेगी।