Uncategorized

बिना पैसे दिए जमीन रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी के मालमे में 1 युवक गिरफ्तार,चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20240809 wa0034281293651957527409636320 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा नगर के एक युवक योगेश देवांगन ने 3 लाख का चेक दिखाकर जमीन रजिस्ट्रेशन करा लिया और 3 रुपये नही दे रहा है।उक्त मामले में प्राथी की शिकायत पर आरोपी योगेश देवांगन पिता दयाराम देवांगन निवासी भोजपुर चांपा को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदल्ला निवासी जवाहर सोंनत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे नाम से जगदल्ला चांपा मे खसरा नंबर 397/3 रकबा 0.079 भूमि स्थित है जिसमें से दिनांक 30.04.2024 को योगेश कुमार देवांगन साकिन भोजपुर मिशन रोड चांपा के द्वारा 03 लाख रूपये  मे सौदा कर चेक नंबर 000162 मे तीन लाख रूपये जारी कर मेरे उक्त खसरा नंबर की जमीन में से 0.013 हेक्टेयर को अपने नाम पर रजिस्ट्री कराकर मेरे को उक्त चेक को नही दिया है। इस तरह मेरे साथ छल कपट धोखाधडी कर मेरे को बिना पैसा दिये मेरे जमीन को रजिस्ट्री करा लिया है।

विवेचना के दौरान आरोपी योगेश कुमार देवांगन पिता दयाराम देवांगन निवासी भोजपुर (चांपा) द्वारा शिकायतकर्ता के उक्त भूमि में से रकबा 0.013 हे. भूमि का छल-कपट धोखाघडी करते हुए विक्रयनामा रजिस्ट्री दिनांक 30/04/2024 को अपने नाम करा लिया गया है। आरोपी योगेश कुमार देवांगन द्वारा जमीन मालिक को बिक्रय रजिस्ट्री भूमि की राशि नहीं दी गई है बिना बिक्रय राशि के भुगतान किये धोखाधड़ी करके क्रेता योगेश कुमार देवांगन द्वारा उक्त बिक्रीनामा पंजीयन कराया है। आरोपी योगेश कुमार देवांगन द्वारा अन्य व्यक्ति का नाम लेकर न्यायालय में लंबित चेक बाउंस के प्रकरण को वापस लेने की बात कहते हुए धोखाधड़ी से विक्रयनामा पंजीयन कराया है। आरोपी द्वारा रकम नही देने पर धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी योगेश देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी डॉ. नरेश पटेल,एएसआई मुकेश पांडे, एएसआई दिलीप सिंह,आरक्षक माखन साहू,शंकर राजपूत सहित चांपा थाना का विशेष योगदान रहा।

Related Articles