Uncategorized
उप सरपंच की गुमशुदगी के बाद हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 48 घंटे बाद मिला शव, सरपंच पति समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ…


जांजगीर-चांपा। सक्ती जिले के करही गांव के उप सरपंच महेंद्र बघेल की रहस्यमयी गुमशुदगी ने अब हत्या का रूप ले लिया है। गुम होने के 48 घंटे बाद उनका शव साराडीह स्थित महानदी से बरामद किया गया।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले बघेल का गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को बरेकेल पुल से नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत राजनीति के भीतर इस तरह की वारदात ने लोकतांत्रिक व्यवस्था की तस्वीर को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।