Uncategorized

दोपहिया चालकों की सुरक्षा को लेकर जांजगीर पुलिस सक्रिय, हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली आयोजित …

img 20260102 wa00192652158039869955586 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर में यातायात पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2026 से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उदयन बेहार के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई। रैली को CSP योगिताबाली खापर्डे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
हेलमेट जागरूकता रैली पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, नेताजी चौक, नैला रेलवे स्टेशन चौक होते हुए पुनः नेताजी चौक से लिंक रोड के माध्यम से पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंची। रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोपहिया वाहन चलाकर आम नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बताया गया कि हेलमेट का उपयोग सिर की गंभीर चोटों से बचाव में अत्यंत प्रभावी है और यह जीवन रक्षक साबित होता है। रैली के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित गति और जिम्मेदार वाहन संचालन का संदेश दिया गया

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

पुलिस विभाग के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली कुल मौतों में लगभग 62 प्रतिशत मृत्यु दोपहिया वाहन चालकों की होती है, जिससे यह स्पष्ट है कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया चालक सबसे अधिक प्रभावित वर्ग हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह जागरूकता रैली आयोजित की गई।
पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट का उपयोग करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें और सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं। सामूहिक प्रयासों से ही सुरक्षित सड़कों का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles