

जांजगीर-चांपा। शासकीय टीसीएल कॉलेज के प्राचार्य दूजे राम लहरे के चेंबर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार दिनकर के खिलाफ थाना जांजगीर में अपराध दर्ज किया गया है।


प्राथी प्राचार्य ने रिपोर्ट में बताया कि 23 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे वह अपने कार्यालय में कार्यरत थे। उसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता कार्यालय में जबरन प्रवेश कर कॉलेज की छात्रा की ऑनलाइन अंकसूची में हस्ताक्षर कराने के लिए दबाव डालने लगा। प्राचार्य द्वारा मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उंगली दिखाई और चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी दी।जांच अधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विवेचना शुरू कर दी है और मामले की त्वरित जांच की जा रही है।