चांपा। नगर के हृदय स्थल रामबांधा तालाब के पास श्री शिव पंचायत मंदिर निर्माण रेणुका देवांगन एवं हलधर देवांगन के प्रयास एवं जनसहयोग से निर्माण किया जा रहा है। लगभग 1 वर्ष से निर्माण कार्य जारी है। मदिर में मूर्ति का निर्माण उज्जैन एवं बिलासपुर के कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है।जिसमें भगवान शिव के जलहरी में पीतल में महीन कार्य किया जा रहा है जिसका वजन लगभग 31 किलो एवं नंदी पीतल का होगा जिसका वजन लगभग 51 किलो और ऊंचाई करीब 3 फीट होगी। पंडित सुनील पाठक ने बताया कि मंदिर में गणेश,भगवान सूर्य, भगवान मां दुर्गो,विष्णु भगवान एवं शिव भगवान की मूर्ति स्थापित होगी।मान्यता है कि श्री शिव पंचायत मंदिर में विराजित देवताओ के पूजा करने से कभी भी मुकदमे,झगडे या किसी प्रकार का कलेश घर में नहीं होता है। पांच देवों का आशीर्वाद भी बना रहता है।
Related Articles
Check Also
Close