Uncategorized

पत्नी ने की पति की गला दबाकर हत्या, चांपा पुलिस ने किया आरोपी महिला को गिरफ्तार …

img 20250908 wa00472909245629290180095 Console Corptech

चांपा। थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने एक पति की जान ले ली। चरित्र शंका और आए दिन मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने अपने ही पति की तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

mahendra 2 Console Corptech

मामले की शुरुआत उस समय हुई जब प्रार्थी संजय थवाईत ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 7 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे उसका जीजा सोमराज बड़ाईक शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी दुर्गा बड़ाईक को चरित्र शंका की बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। उस समय झगड़ा शांत करा दिया गया, लेकिन रात करीब 9 बजे फिर विवाद हुआ। प्रताड़ना से तंग आकर दुर्गा बड़ाईक ने तकिए से पति सोमराज का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सोमराज को मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पति शराब के नशे में चरित्र शंका को लेकर आए दिन मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तकिया जप्त कर लिया है।पुलिस ने आरोपी महिला दुर्गा बड़ाईक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के निर्देशन में की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सिलमनी टोप्पो एवं आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू, भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे