Uncategorized

चांपा में नगर देव श्री हरचन लाल देव मंदिर का पुर्ननिर्माण सम्पन्न, कल होगा प्रसाद वितरण …

img 20251008 wa0043281292125331198846118225 Console Corptech

चांपा। नगरवासियों के आस्था केंद्र श्री हरचन लाल देव मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस शुभ अवसर पर कल दोपहर 2 बजे मंदिर परिसर में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूजन पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आयोजन की तैयारी माँ समलेश्वरी व्यवस्थापन समिति, चांपा द्वारा की जा रही है। समिति ने नगर के सभी श्रद्धालुओं, भक्तजनों और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर मंदिर के पुनः उद्घाटन और प्रसाद ग्रहण में शामिल हों तथा इस पावन अवसर के साक्षी बनें।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मंदिर के पुनर्निर्माण से नगरवासियों में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरचन लाल देव मंदिर चांपा के प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है, जहाँ प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। अब नव-निर्मित स्वरूप में मंदिर की सुंदरता और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा।

आयोजक: माँ समलेश्वरी व्यवस्थापन समिति, चांपा
समय : दोपहर 2 बजे
स्थान: श्री हरचन लाल देव मंदिर परिसर, चांपा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे