

चांपा। दीपावली पर्व को लेकर चांपा पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पैदल पेट्रोलिंग की। चांपा थाना से बरपाली चौक तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी यदुमणि सिदार तथा टीआई जे. पी. गुप्ता सहित पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया।



पुलिस अधिकारियों ने मेन रोड क्षेत्र में स्थित दुकानदारों से उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर वाहन खड़ा न करने की समझाइश दी। साथ ही लोगों से भीड़भाड़ के दौरान सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।

त्यौहारी सीजन में बाजारों में बढ़ती चहल-पहल और भीड़ को देखते हुए यह पेट्रोलिंग सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली व अन्य आगामी त्योहारों के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त और भी तेज की जाएगी।