Uncategorized

एसीबी की बड़ी कार्यवाही: बीएमओ ₹15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार …

img 20251017 wa00404730653012942322716 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को एसीबी इकाई बिलासपुर की टीम ने सक्ती जिले के डभरा में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) राजेंद्र कुमार पटेल को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 12 डभरा निवासी उमेश कुमार चंद्रा, जो बीएमओ कार्यालय डभरा में बाबू के पद पर पदस्थ हैं, ने दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी यात्रा भत्ता बिल की राशि ₹81,000 का भुगतान पहले ही हो चुका है, लेकिन उसके एवज में बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल ने ₹32,500 रिश्वत की मांग की थी। आरोप के अनुसार, पहले ही ₹16,500 रुपए ले लिए गए थे और शेष ₹16,000 रुपए और मांगे जा रहे थे।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

शिकायत के सत्यापन के बाद आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना तैयार की। आज शिकायतकर्ता को ₹15,000 रिश्वती रकम के साथ बीएमओ कार्यालय भेजा गया। जैसे ही आरोपी बीएमओ ने अपने कार्यालय में उक्त राशि ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है।

इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरा स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासनिक हल्का सकते में आ गया।एसीबी ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे