Uncategorized

डायरिया से मृत बच्चों के परिजनों से मिले पूर्व विधायक मोतीलाल …

img 20240813 wa00547318847513127510610 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आज ग्राम अमोदा में डायरिया के प्रकोप से अनेकों लोग पीड़ित होने एवं 2 बच्चों की मौत की जानकारी मिलने पर जाँजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने गांव के शासकीय अस्पताल पहुँचकर वहाँ भर्ती मरीजों से भेटकर हालचाल जाना एवं इस अवसर पर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश साहू से जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि गांव में कल तक 14 लोग डायरिया पीड़ित हैं और आज 13 अगस्त 2024 को पुनः 4 नए मरीज सामने आए हैं। हम लगातार कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर पूर्व विधायक देवांगन ने पूछा कि छोटे से गांव में डायरिया पर आप लोग नियंत्रण नहीं लगा पा रहे है आज भी 4 नए मरीज मिले हैं। गांव के अस्पताल में दो ही मरीज हैं बाकि झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं।आप अस्पताल लाइये अथवा उनके घरों में जाकर समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराइए तभी नियंत्रित हो पायेगा और गांव में उपलब्ध पेयजल सुविधा के तहत टूटे हुए पाइप लाइन को संबंधितों से ठीक करायें जिससे कि ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो गांव में इसकी भी शिकायत है। मृतकों के परिजनों से जिसमें बालक डालेश्वर यादव की माता श्रीमती गौरी यादव से भेंटकर घटना की जानकारी लिए तत्पश्चात् 5 वर्षीय बालिका कु. दिशा केंवट पिता परमेश्वर केंवट निवासी भड़ेसर अपनी मौसी श्रीमती सुखमति केंवट के घर आयी थी उनसे भेंट किए दोनों की डायरिया से दिनांक 10 अगस्त को मृत्यु हो गई थी।

img 20240813 wa00555132380454782746559 Console Corptech

जिले में मौसमी बीमारी पर भी प्रशासन द्वारा नियंत्रण नहीं पाये जाने पर पूर्व विधायक देवांगन ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, और कलेक्टर को पत्र भेजकर तत्काल रोकथाम के उपाय करने एवं दोनों मृतक बच्चों के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध पत्र भेजकर किया है। देवांगन के साथ गांव के सुरेश यादव, वृजेश यादव एवं अन्य लोग भी उपस्थितथे।

Related Articles