Uncategorized

नवरात्रि पर्व के दौरान उत्कृष्ट सहयोग करने वाले 79 नागरिकों को एसपी ने किया सम्मानित …

img 20251018 wa0000707451309488073244 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में सुचारू यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले कुल 79 गणमान्य नागरिकों और युवाओं को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

ज्ञात हो कि कुंवार नवरात्रि पर्व के दौरान नैला अग्रसेन भवन के सामने स्थापित मां दुर्गा जी की प्रतिमा के दर्शन हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रबंधन किया गया था, जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने स्वेच्छा से सहयोग किया।उनके इस सहयोग से नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और सुगमता बनी रही।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

नैला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सहयोग करने वाले प्रमुख नागरिक:

अनिल शर्मा, अनुराग (टिंकू) शुक्ला, अभिषेक (अवि सिंह), राकेश बैसवार, विवेक सिंह, मुकेश राठौर, दुष्यंत यादव, धीरज पाठक, पप्पू शिवा, भोला राठौर, आर्यन सिंह, निखिल तंबोली, अभय सिंह, विजय थवाईत, भूपेंद्र सिंह (छोटा) — सभी निवासी जांजगीर।

इसके अलावा 52 नवयुवक, जो अग्निवीर एवं पुलिस भर्ती की तैयारी पुलिस लाइन खोखरा भांठा मैदान जांजगीर में कर रहे हैं, उन्होंने भी नवरात्रि के अवसर पर यातायात व्यवस्था में सक्रिय योगदान दिया। इन सभी युवाओं को भी एसपी श्री पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सुकली नेशनल हाईवे रोड पर व्यवस्था में सहयोग करने वाले ग्रामीण युवा:

आकाश कुमार बरेठ, वैभव श्री चंदेल, अभिषेक सिंह, जितेंद्र राठौर, आर्यन, प्रशांत सिंह, निहाल सिंह, राकेश सिंह, सूर्यासू तिवारी, भोलू सिंह, अमितेश यादव , ग्राम सुकली एवं पचेड़ा के निवासी।

एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि — “नवरात्रि जैसे बड़े आयोजनों में समाज के लोगों का सहयोग पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाता है। नागरिकों की ऐसी भागीदारी समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।”

Related Articles

प्रातिक्रिया दे