Uncategorized

हरि लीला ट्रस्ट का बड़ा आयोजन: कैरियर गाइडेंस और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 16 सितम्बर से …

img 20250908 wa00659194668444016569616 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। हरि लीला ट्रस्ट के तत्वावधान में इस वर्ष भी विद्यार्थियों और युवाओं के भविष्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए वृहद कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ख्यातिलब्ध उद्योगपति, समाजसेवी लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिवस (16 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम की विशेषता इस बार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – 2025 का समावेश है, जो आगामी 16 सितम्बर, मंगलवार को जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में दो चरणों में सम्पन्न होगी। पहला चरण विद्यालय स्तर पर तथा दूसरा चरण विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता विशेष रूप से कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रखी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20250908 wa00663966072625882486193 Console Corptech

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

  • प्रथम स्थान – ₹21,000
  • द्वितीय स्थान – ₹11,000
  • तृतीय स्थान – ₹5,100
  • सात सांत्वना पुरस्कार – प्रत्येक ₹2,100

विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा।

हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करेगी। साथ ही मुख्य कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।यह आयोजन विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से प्रेरणा देगा बल्कि उनके करियर निर्माण में मार्गदर्शक सिद्ध होगा।

Related Articles