

जांजगीर-चांपा। कुदारी बैराज के सभी गेट बंद कर दिए जाने से चांपा नगर के फिल्टर प्लांट तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। इसके चलते विगत दो दिनों से पूरे नगर में पेयजल सप्लाई बंद है।

नगरवासी पानी के लिए परेशान हैं, कई मोहल्लों में पेयजल संकट गहराने लगा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार दी गई, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारियों के उदासीन रवैये से नगर में हाहाकार मचा हुआ है।अधिकारियों के अड़ियल रवैये से नगर में हाहाकार मचा हुआ है।
🔴 कुदारी बैराज के गेट बंद — चांपा में पानी के लिए हाहाकार!बैराज के गेट बंद, ठप हुई चांपा की पानी सप्लाई! दो दिन से सूखा नल — चांपा नगर जल संकट से बेहाल!अधिकारियों की लापरवाही से चांपा प्यासा — नगर में मचा हाहाकार!बैराज से बंद हुआ पानी का रास्ता, नगर पालिका जुटी राहत में!

नगर पालिका प्रशासन ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पानी की सप्लाई बहाल करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पालिका द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से नदी में अस्थायी नालीनुमा रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि फिल्टर प्लांट तक पानी पहुँच सके और जल्द से जल्द नगर में जल आपूर्ति सुचारू की जा सके।
नगरवासियों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग करते हुए कहा है कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर लापरवाही असहनीय है।





