Uncategorized

दिनदहाड़े ज्वेलर्स से 36 लाख की उठाईगिरी, एक हफ्ता बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर …

img 20251110 wa00631232822085346873016 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के खरौद नगर पंचायत में स्थित मुख्य बाजार के एसके ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज उठाईगिरी को आज एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुँच पाई है। उठाईगिरी की यह वारदात सोमवार दोपहर उस समय हुई, जब दुकान संचालक भूरेलाल सोनी दुकान में अकेले मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जानकारी के अनुसार दो अज्ञात युवक बिना नंबर की पल्सर बाइक से पहुंचे और सोने की चेन देखने के बहाने दुकान में दाखिल हुए। बातचीत के दौरान आरोपी मौका मिलते ही करीब 300 ग्राम सोने की चेन—लगभग 36 लाख रुपये मूल्य—से भरा डिब्बा उठाकर फरार हो गए। बताया गया कि एक युवक ने काली टोपी, सफेद शर्ट और लाल रंग का बैग धारण किया हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बिलासपुर की दिशा में भाग निकले।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सूचना पर खरौद (शिवरीनारायण) थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकाबंदी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात साफ तौर पर कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाकर दूसरे राज्यों तक में छापेमारी की जा रही है।स्थानीय व्यापारियों और शहरवासियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जिले में लगातार हो रही चोरी और उठाईगिरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

img 20251110 wa00257446459258153286091 Console Corptech

अब देखना यह होगा कि जांजगीर-चांपा पुलिस इस बड़ी उठाईगिरी का खुलासा कब तक करती है या फिर यह मामला भी शराब भट्टी के 78 लाख की लूट की तरह लंबे समय तक अनसुलझा रह जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे