Uncategorized

जिले में शुरू हुआ हेलमेट एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, 10 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर होगा कार्यक्रम …

img 20251029 wa00709150210428446823750 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन हेतु जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत 10 नवंबर तक जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लोगों को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग और तीन सवारी बैठाने जैसे खतरनाक व्यवहारों से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

इसी क्रम में आज थाना जांजगीर पुलिस द्वारा ग्राम पेंड्री, थाना अकलतरा पुलिस द्वारा ग्राम किरारी, थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा नवागढ़ कॉलेज, थाना चांपा पुलिस द्वारा BDM अस्पताल चांपा, तथा चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा पंतोरा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

img 20251029 wa00763939602846687097530 Console Corptech

जागरूकता अभियान का उद्देश्य

  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
  • जनता को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति प्रेरित करना
  • यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना
  • लापरवाह ड्राइविंग के खतरों से लोगों को अवगत कराना

पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है :

  • बिना हेलमेट वाहन न चलाएं
  • तीन सवारी से बचें
  • शराब पीकर वाहन न चलाएं
  • ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें
  • तेज गति से वाहन न चलाएं
  • मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 10 नवंबर के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।

Related Articles