दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में उठाईगिरी, 36 लाख की सोने की चेन लेकर फरार दो युवक,जिले की पुलिस जांच में जुटी …



जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत खरौद के मुख्य बाजार स्थित एसके ज्वैलर्स में सोमवार दोपहर बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब दुकान संचालक भूरेलाल सोनी दुकान में अकेले थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बिना नंबर की पल्सर बाइक में सवार होकर दुकान पहुंचे और सोने की चेन देखने के बहाने अंदर आए।

दुकानदार को बातों में उलझाकर युवकों ने मौका पाकर लगभग 300 ग्राम सोने की चेन (मूल्य लगभग ₹36 लाख) से भरा डिब्बा उठाया और मौके से तेजी से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने काली टोपी, सफेद शर्ट पहनी थी और उसके पास लाल रंग का बैग भी था। वारदात के बाद दोनों युवक बिलासपुर की दिशा में भागे।
सूचना मिलते ही थाना खरौद (शिवरीनारायण) पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई है, जिसमें दोनों युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और आसपास के पेट्रोल पंप, चौक-चौराहों व अन्य सीसीटीवी फुटेज की छानबीन जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।




