Uncategorized

चेम्बर के संविधान संशोधन के खिलाफ की गई अपील खारिज …

img 20250107 wa00488357512132065693782 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर के संविधान संशोधन के विरूद्ध श्रीचन्द सुन्दरानी द्वारा प्रस्तुत अपील रजिस्ट्रार ने खारिज कर दी है।

रजिस्ट्रार के समक्ष चेम्बर के संविधान संशोधन के विरूद्ध श्रीचन्द सुन्दरानी एवं अन्य ने चुनौती दी थी, जिस पर रजिस्ट्रार,फम्र्स एवं संस्थाएं ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के पश्चात् चेम्बर द्वारा किये गये संविधान संशोधन को विधिसम्मत एवं पूरी प्रक्रिया से किया गया बताया और प्रस्तुत की गई शिकायत खारिज कर दी।

चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने कहा कि यह संशोधन पूरी पारदर्शिता और पूरी प्रक्रिया के साथ सबकोे समान अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है। श्रीचन्द सुन्दरानी जी से अनुरोध है कि चेम्बर के चुनाव को अब और कानूनी दांवपेंच में न उलझाकर स्वस्थ चुनाव का मार्ग प्रशस्त करें।

Related Articles