एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक नियमों में सख्ती, चांपा में 20 वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई …



जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण व यातायात नियमों के पालन को लेकर जिला पुलिस द्वारा आज 11 नवम्बर को पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, ट्रिपल सवारी, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

चांपा क्षेत्र में थाना पुलिस ने आज सुबह करीब 10 बजे सिवनी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया। यहां नियम उल्लंघन करते पाए गए लगभग 20 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया।

पुलिस विभाग ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना एवं दुर्घटनाओं में कमी लाना है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें, हेलमेट अवश्य पहनें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।




