Uncategorized

एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक नियमों में सख्ती, चांपा में 20 वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई …

img 20251111 wa00225119609634261154074 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण व यातायात नियमों के पालन को लेकर जिला पुलिस द्वारा आज 11 नवम्बर को पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, ट्रिपल सवारी, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

चांपा क्षेत्र में थाना पुलिस ने आज सुबह करीब 10 बजे सिवनी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया। यहां नियम उल्लंघन करते पाए गए लगभग 20 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20251111 wa00218176504012690293198 Console Corptech

पुलिस विभाग ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना एवं दुर्घटनाओं में कमी लाना है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें, हेलमेट अवश्य पहनें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे