Uncategorized

शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर दिया न्यौता भोज, छात्रो के साथ जनप्रतिनिधियो ने किया भोज …

img 20241019 wa00757352599921911773703 Console Corptech

चांपा। विकास खंड बम्हनीडीह संकुल केन्द्र सेमरिया शा.पूर्व मा.शा.सेमरिया के शिक्षक पिताम्बर प्रसाद कश्यप ने अपने जन्मदिन पर विद्यालय में बच्चों को न्योता भोजन कराया। जिसमें सरपंच दुर्गा विश्वनाथ कश्यप व शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजू साहू शामिल हुए। अतिथियों ने अपने उदबोधन मे कहा कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत दिये जाने वाले खाने को सामुदायिक भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोषक बनाने की पहल है,यह पूरी तरह से स्वेच्छिक है कोई भी व्यक्ति समुदाय के लोग अथवा संगठन किसी भी खुशी या खास अवसर पर स्वेच्छा से स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन कर सकता है।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रमेश मेहरा संकुल शैक्षिक समन्वयक विश्वनाथ कश्यप एवं जिला मीडिया प्रभारी व प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे,एकादशिया मांझी, टीकाराम गोपालन, कैलाश खुंटे, कौशल यादव, अनुपमा जांगडे अशोक जांगडे, गुलजार खान,रामचरण कश्यप, रामकुमारी, शांति बाई, सकरेलीन स्कूलों से शिक्षक,शिक्षिका एवं कर्मचारी गण शामिल थे।

mahendra 1 Console Corptech

Related Articles