Uncategorized

जिला पुलिस का रात्रिकालीन एक्शन: जिलेभर में चला सर्च अभियान, 16 फरार वारंटी गिरफ्तार …

img 20251116 wa00521220881600840592310 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में बीते रात्रि व्यापक सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य फरार वारंटियों की धरपकड़, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग तथा असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण करना था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

रात्रिकालीन कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीमों ने जिले के विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों में गश्त, दबिश और विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 16 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

फरार वारंटियों पर तगड़ी कार्रवाई, संचालित अभियान के तहत—
थाना जांजगीर: 05 गिरफ्तारी वारंट
थाना बलौदा: 01 स्थायी वारंट
थाना अकलतरा/कोटमीसोनार: 08 स्थायी वारंट
थाना पामगढ़: 02 गिरफ्तारी वारंट।इन्हें मिलाकर कुल 16 फरार वारंटियों को पकड़ा गया, जो लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे।

132 निगरानी व गुंडा बदमाशों की हुई चेकिंग – पुलिस की टीमों ने जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में 132 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के ठिकानों पर जाकर उनकी गतिविधियों, निवास, आजीविका और दिनचर्या की जानकारी ली। उपस्थित बदमाशों को शांति व्यवस्था भंग न करने की सख्त हिदायत दी गई।पुलिस द्वारा लगातार इन बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके। ऐसे लोग जो लगातार विवाद, मारपीट या गुण्डागर्दी में शामिल पाए जाते हैं, उन्हें निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया भी जारी है।

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी – बीते रात्रि चले सघन सर्च अभियान में पुलिस टीमों ने चिन्हित स्थलों पर दबिश दी, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की।यह अभियान जिले में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया था, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है।

img 20251116 wa00514698601730173123883 1 Console Corptech

अभियान आगे भी जारी रहेगा – जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देकर सहयोग करें।

Related Articles