Uncategorized

एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिए अपराध रोकथाम और लंबित मामलों के निपटारे के निर्देश …

img 20250322 wa00688917805337929874446 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने 22 मार्च को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपराधों के त्वरित निपटारे, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण के लिए बिंदुवार दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
  1. गंभीर अपराधों की प्राथमिकता: महिला संबंधी अपराधों और अन्य गंभीर मामलों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर केस का निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
  2. लंबित मामलों का समाधान: थाना/चौकी में लंबित अपराध, चालान, शिकायत, और मर्ग मामलों का जल्द निराकरण करने पर जोर दिया गया।
  3. अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई: थाना क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा की बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
  4. शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास: थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया।
  5. रात्रि गश्त बढ़ाने का आदेश: सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अधिक रात्रि गश्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
  6. लंबित वारंट तामील: स्थायी और गिरफ्तारी वारंट की तामील में तेजी लाने और इसकी जानकारी न्यायालय को देने पर विशेष जोर दिया गया।
  7. अपराधियों पर निगरानी: पूर्व में चोरी, डकैती, और लूट के मामलों में गिरफ्तार हो चुके और जेल से रिहा आरोपियों पर सख्त निगरानी रखने और समय-समय पर उनसे पूछताछ करने को कहा गया।
  8. एफएसएल रिपोर्ट में तेजी: लंबित आपराधिक मामलों में अभी तक प्राप्त न हुई एफएसएल रिपोर्ट के लिए संबंधित प्रयोगशाला से पत्राचार कर रिपोर्ट प्राप्त करने और विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, डीएसपी जितेंद्र खूंटे, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार, डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा, एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी अनिल कुमार कुर्रे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, राजेंद्र श्रीवास्तव (शीघ्र लेखक), सउनि अश्वनी राठौर (रीडर-1) और जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250322 wa00718289413539601182899 Console Corptech

इस क्राइम मीटिंग का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निपटारे में तेजी, और जिले में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखना था। एसएसपी विवेक शुक्ला ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने और जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने की भी सलाह दी।

Related Articles