खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य और स्वस्थ समाज की नींव है — अमर सुल्तानिया …



जांजगीर-चांपा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कनई में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन स्व. निहाल लसार एवं देवानंद लसार स्मृति चैलेंज कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार देर शाम मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने की। दीप प्रज्वलन, खिलाड़ियों से परिचय और पहली गेंद फेंककर उन्होंने इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उनके साथ जितेन्द्र खाण्डे, सुनील पाण्डे सहित सरपंच ग्राम पंचायत कनई जगन्नाथ प्रसाद कौशिक, उपसरपंच फिरतूराम कश्यप, सरपंच ग्राम पंचायत अकलतरी जयकिशन चौहान, पूर्व सरपंच कनई कलेश कुमार फारेस, रोजगार सहायक छतराम कश्यप, सचिव दुखीराम धनराज, लोकपाल कश्यप, उमेश कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सही अवसर और मंच मिलने पर यहां के खिलाड़ी बड़ी ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य और स्वस्थ समाज की नींव है।” उन्होंने कनई गांव और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बाराद्वार बस्ती ने जीता उद्घाटन मुकाबला – उद्घाटन मैच बाराद्वार बस्ती और पीथमपुर के बीच खेला गया। पीथमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 55 रन का लक्ष्य दिया। बाराद्वार बस्ती की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।
प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार – खेल समिति ने विजयी टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार घोषित किए हैं। प्रथम पुरस्कार — 31,000 रुपए एवं कप, द्वितीय पुरस्कार — 15,000 रुपए एवं कप, तृतीय पुरस्कार — 3,100 रुपए एवं कप, इसके अलावा मेडन ओवर, अर्धशतक, शतक, हैट्रिक छक्का जैसे रोमांचक क्षणों पर भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
आयोजन समिति सक्रिय – प्रतियोगिता को सफल बनाने में शुभम विजय, नवीन फारेस, अजय फारेस, दाताराम कौशिक, अमन फारेस, पुष्पराज टंडन, विवेक फारेस, जमील खान, पवन विजय, समीर, मुकेश दास, सागर, साहिल, नीरज, रोशन लसार, सूरज फारेस एवं समस्त ग्रामवासी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।





