नैला धान उपार्जन केन्द्र से बेजा कब्जा हटाने की मांग पर किसानों का उग्र प्रदर्शन, विधायक कश्यप के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराव, कल अतिक्रमण हटाने के आश्वासन पर माने किसान …



जांजगीर-चांपा। नैला धान उपार्जन केन्द्र में लंबे समय से जारी बेजा कब्जे को हटाने की मांग को लेकर सोमवार की सुबह किसानों ने जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासनिक अमले को कठघरे में खड़ा किया। किसानों का आरोप था कि केंद्र के आसपास की भूमि पर अतिक्रमण के कारण व्यवस्थित ढंग से धान खरीदी प्रभावित होगी, जबकि 2023 में बाउंड्रीवाल और गेट निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने व टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद आज तक निर्माण शुरू नहीं हुआ।

किसानों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, फिर भी अधिकारी कार्रवाई को लेकर उदासीन बने हुए हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक अतिक्रमण हटाया नहीं जाता, नैला केन्द्र में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू न की जाए।
एसडीएम टीएल बैठक में व्यस्त होने के कारण तहसीलदार व नायब तहसीलदार किसानों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी लेते रहे। पहले दिन किसानों ने उनका आश्वासन मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद तहसीलदार मरावी ने विधायक ब्यास कश्यप की फोन पर एसडीएम से बात कराई। एसडीएम ने स्वयं अगले ही दिन सदलबल मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिया। इस आश्वासन के बाद किसानों ने घेराव समाप्त कर अपने घर लौटने का निर्णय लिया।




