Uncategorized

अच्छी पहल: भीषण गर्मी में एक माह तक लायंस चौक में स्वर्णकार समाज के नवयुवकों द्वारा शीतल जल और शरबत पिलाएंगे…

img 20240523 wa00038605207549428836387 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। केद्रीय स्वर्णकार समाज के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लायंस चौक में शीतल पेय और शरबत वितरण किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

तेज़ गर्मी के दो-महिनें वाकई राहगीरों के लिए आफत ला देती हैं । समय-समय पर खान-पान का ध्यान रखना जैसे-तैसे मिल जाता हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी होता हैं शीतल और ठंडा पेयजल‌ पानी की कमी से कंठ तक सूख जाता हैं और सूखे कंठ वाले की तबीयत खराब हो जाती हैं । भूजल समृद्धि बढ़ाने और श्रमदान के माध्यम से लोगों की प्यास बुझानें छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज की पहल पर पूरे दो माह स्वर्णकार समाज के ऊर्जावान नवयुवक श्रमदान करने का निर्णय लिया और इसे क्रियान्वित बुद्ध पूर्णिमा के दिन से ही लायंस चौक से पंडाल लगाकर कर दिया हैं।उक्ताशय की जानकारी प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने दी हैं । उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वर्णकार समाज छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार सर्किल चांपा के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जन्म-जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चिलचिलाती धूप और 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में राहगीरों को 11 बजें 01 बजें तक शीतल पेय और रसना शरबत का वितरण किया गया । वैसे भी तपती गर्मी के मौसम में बचाव के लिए खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ अत्यंत उपयोगी हैं

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज सर्किल के अध्यक्ष , सचिव ,तीनों प्रकोष्ठ युवा महिला और बुजुर्ग के पदाधिकारी और समाज के उर्जावान नवयुवकों का महती योगदान रहा । समाज के साथ अन्य वर्ग के लोग उपस्थित रहकर विशेष सहयोग किए समाज के संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार व केंद्रीय अध्यक्ष जयदेव सोनी ने आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles