Uncategorized

हल्क फिटनेस क्लब का परचम एक बार फिर लहराया—शानू रॉय वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की 52 सदस्यीय टीम में शामिल …

img 20251125 wa00391037722935884464653 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर-चांपा लगातार फिटनेस और पावरलिफ्टिंग की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाता जा रहा है। इसी श्रृंखला में क्लब के जाबाँज खिलाड़ी शानू रॉय ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए क्लब और जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

भारत के खेल इतिहास में पहली बार वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा 52 सदस्यीय दल घोषित किया गया है। पूरे भारतवर्ष से चयनित इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ से केवल 8 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें जांजगीर-चांपा के होनहार खिलाड़ी शानू रॉय भी चयनित हुए हैं।यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 27 से 30 नवंबर 2025 तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित की जा रही है, जहां शानू रॉय भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।हल्क फिटनेस क्लब ने इस चयन को क्लब और जिले के लिए गौरव का क्षण बताते हुए शानू रॉय को शुभकामनाएं दी हैं। क्लब का कहना है कि उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है और वे देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। क्लब के खिलाड़ी मेंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावरलिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग और बॉडीबिल्डिंग जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में जिले का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर चमका रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार ने कहा कि वे आगे भी नए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर जिले को खेल जगत में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।साथ ही क्लब ने नागरिकों से अपील की है कि अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जरूर निकालें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे