

जांजगीर-चांपा। श्रीलंका के कोलंबो में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का तिरंगा ऊँचा किया। जांजगीर-चांपा के हल्क फिटनेस क्लब के दो जांबाज़ खिलाड़ी शानू रॉय और सूर्यभान कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित करते हुए कुल 5 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

ओपन कैटेगरी में शानू रॉय और जूनियर कैटेगरी में सूर्यभान कुमार ने मिलकर 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। इस उपलब्धि से न केवल जिला बल्कि पूरे देश में उत्साह और गर्व की लहर है।
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर हल्क फिटनेस क्लब को चैम्पियंस ब्रांड के रूप में पुनः स्थापित किया। क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, मॉडलिंग, फिटनेस मॉडलिंग और बॉडीबिल्डिंग जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम जगत में रोशन कर रहे हैं। क्लब ने खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।





