Uncategorized

20 लाख के विकास कार्यों का नपाध्यक्ष जय थवाईत सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन …

img 20241108 wa00389198040373067253752 Console Corptech

चांपा। नगरपालिका क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य हो रहा है।इसी कड़ी में आज नपाध्यक्ष जय थवाईत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 20 लाख की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। वार्ड नंबर 25 में गुरुद्वारा रोड से लेकर मंझली तालाब तक नाली निर्माण 20 लाख रुपये की लागत से होगा जिसका भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ,पार्षद भूपेंद्र यादव,सुनील साधवानी सहित पार्षदगण के द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इस अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने नपा ठेकेदार और इंजीनियर को कार्यो में गुणवत्ता को प्रमुखता से ध्यान देने की बात कही और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने को कहा।इस अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,पार्षद भूपेंद्र बहादुर ,अनिल रात्रे,दिनेश्वर देवांगन,पुसाउ सिंह सिदार,भीषम राठौर,पुरुषोत्तम देवांगन,नपा अधिकारी-कर्मचारी सहित ठेकेदार एवं वार्डवाशी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles